बैडमिंटन, लंबी कूद सहित खो-खो, कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन

अतरौली तहसील के विकास खंड बिजौली की ग्राम पंचायत ककराली स्थित श्री चंद्रपाल सिंह इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी तन्वी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को बैडमिंटन, लंबी कूद सहित खो-खो, कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। खो-खो, बैडमिंटन व लंबी कूद में प्रथम स्थान पर ककराली की रेनू रही। द्वितीय स्थान भूपालगढ़ी टीम की पूजा रही। 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आकाश खुशीपुरा, द्वितीय शैलेंद्र व तृतीय स्थान भानवीर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ विश्वविद्यायल के योगाचार्य प्रो. जयवीर सिंह आर्य व रवि किशन महाराज ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाएं निकल कर आती हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्र में होना जरूरी हैं। उन्होंने योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विजयी छात्र-छात्रओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। संचालन रवि कुमार व रिंकू कुमार ने किया । इस मौके पर अजय कुमार मिश्रा, राकी नागर, धनवंतरी, महिपाल, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर आजाद, रवि रहे।
कुमार, रिंकू कुमार, विजेंद्र, मनीष, जोगिंदर, संतोष, दीपक, सुबोध, रामेश्वर दयाल, वोटन सिंह, सुमेर सिंह, किताब सिंह, राहुल पहलवान, प्रबंधक चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
संवाददाता अजीत कुमार शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


