दो लोगों पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज
अलग-अलग मामलों में दो लोगों पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज- पड़ताल इंडिया न्यूज़ दर्पण के साथ।खड्डा। महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ व एक युवती के साथ सड़क पर अश्लील हरकत करने का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज किया।आरोपियों पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर गए हैं। 30 मार्च की रात में गांव का युवक घर में घुसकर मोबाइल फोन से बात करने का दबाव बनाने लगा। उसके बाद अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाकर उसने अपनी इज्जत बचाई।
दूसरी घटना में थाना क्षेत्र की महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को गांव का युवक अक्सर रास्ते में आते-जाते गलत इशारा करता है। बेटी का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देता है। 26 मार्च की रात में घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। बचाव करने गई तो गाली देने लगा। जब उसके पति युवक के घर शिकायत करने गए तो मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों मामले में छेड़छाड़, घर में घुसकर गाली देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि दोनों मामले में रिपोर्ट दर्ज जांच की जा रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


