अलीगढ़उत्तर प्रदेशशिक्षा
Trending

वनखंडी नाथ मंदिर से शिवलिंग हुआ चोरी,

वनखंडी नाथ मंदिर से शिवलिंग हुआ चोरी, बंडा पुलिस शिवलिंग चोरी की घटना को झूठा बताकर नया शिवलिंग स्थापित कराने के जुगाड में लगी

बंडा । अज्ञात चोरों ने बंडा के सुनासीर नाथ जंगल में स्थित सैकडों वर्ष पुराने शिवलिंग को मंदिर से खोद लिया और चुरा लिया । जिसकी शिकायत आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बंडा थाना प्रभारी से कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बंडा थाना प्रभारी संदीप मिश्रा को मौखिक रूप से बताया कि खुटार रेंज में आने वाले सुंदरपुर बिलंदपुर जंगल में सैकड़ों वर्ष पुराना शिव मंदिर है जिसे वनखंडी नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है । वैदिक काल के अनुसार भगवान इंद्र ने गौतम ऋषि के श्राप से छुटकारा पाने के लिए गोमती नदी के किनारे भगवान शिव के 108 शिवलिंग स्थापित किए थे जिनमें से एक वनखंडी नाथ मंदिर व दूसरा सुनासीर नाथ मंदिर है । जंगल के बीचों बीच गोमती नदी के किनारे बसा भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर दूर दराज तक लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है जिसमें लोग रोजाना दिन के समय में पूजा अर्चना कर शाम होते ही अपने घर चले जाते हैं । मंदिर की मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ यहां आने वाले अपनी सभी भक्तों की मनोकामना को अवश्य पूरा करते हैं और अप्रैल माह में अमावस्या के दिन यहां मेला भी लगता हैं जिसमें आप पास के कई लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं । ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नीचे खजाना होने की बात कहकर शिवलिंग को सात – आठ फुट गहरा गड्ढा खोदकर चोरी कर लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार कोई तांत्रिक भी भगवान शिव की प्रतिमा को चोरी करवा सकता है l मामले की जानकारी लोगों को सोशल मीडिया से प्राप्त हुई जिसके बाद विहिप व आरएसएस के डॉ० महेश योगी, विपिन कुमार, देवेश गंगवार, आचार्य वीरपाल शर्मा, हरिकेश सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने बंडा थाने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी । जिसके बाद बंडा पुलिस के एक दरोगा व एक सिपाही ने मौके पर जाकर जानकारी एकत्रित की और मौके पर ही मंदिर में लगे गड्ढे को पटवा दिया और वापस चली आई । जिसके बाद सूचना पर पहुंचे मीडियोमार्कियो ने जब मामले की जानकारी गड्ढा पाट रहे मजदूरों से की तो उन्होंने बताया कि जंगल की चौकी से उन्हें गड्ढा पाटने के लिए कहा गया है और मंदिर में स्थापित शिवलिंग नहीं मिला है । इसके साथ ही जंगल के वनकर्मी ने बताया कि भोलेनाथ का शिवलिंग नहीं मिला है, नई मूर्ति की स्थापना कराने के लिए मंदिर में लगे गड्ढे को पाट दिया गया है जिसके बाद दोबारा से नए शिवलिंग की स्थापना कराई जाएगी ।इससे पूर्व में करीब चार से पांच वर्ष पूर्व भी इसी मंदिर के सामने बने स्थान को भी फावड़े से खोदने की कोशिश की जा चुकी है । वनखंडी मंदिर की देखभाल जलालाबाद के पूसे बाबा कई वर्षों से करते आ रहे हैं जोकि वर्तमान समय में अपने गांव गए हुए हैं । अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ बंडा पुलिस शिवलिंग के चोरी होने से इंकार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के कर्मचारी नई मूर्ति की स्थापना कराने की बात कर रहे हैं । यदि मूर्ति की चोरी नहीं हुई तो मंदिर में सात से आठ फीट का गहरा गड्ढा लगाने वाले लोग कौन हैं और उनके बारे में बंडा पुलिस क्या जानकारी कर रही है ? वहीं ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के कारण मूर्ति के चोरी किए जाने का आरोप लगा रहे हैं । यदि कोई तांत्रिक इसमें शामिल है तो बंडा पुलिस उसके खिलाफ कार्य एक्शन ले रही है ?

इस संबंध में बंडा थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि मूर्ति कहीं चोरी नहीं की गई है जिस पर कार्य चल रहा है । जल्द ही मूर्ति को स्थापित किया जाएगा ।

वहीं वन रक्षक संदीप यादव ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है ।

 

(तहसील पोवायां से रिर्पोटर अमन शर्मा)

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button