कोकम्पोज़ि विद्यालय शिवपुर में स्कूल चलो अभियान एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम

इंडिया न्यूज़ दर्पण
रिपोर्टर करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
वाराणसी
राज्य मंत्री शनिवार कोकम्पोज़ि विद्यालय शिवपुर में स्कूल चलो अभियान एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्वयार्थियों में पाठ्य पुस्तक एवं स्कूल बैग का वितरण किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेशस्तर पर राजधानी लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के पच्चीस करोड़ जनता के विकास की जिम्मेदारी हम सब लोगों के साथ साथ आप शिक्षकों की भी बनती है।
सरकारी स्कूलों से सबसे अधिक प्रतिभाएं निकल कर आती हैं । चाहे वह लोकसेवा आयोग हो,या सिविल सर्विस हो या अन्य प्रतियोगिता हों। आज आप जैसे होनहार अध्यापकों की जरूरत है जो समर्पण भाव से शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि समाज में व्यक्ति चाहे मंत्री हो अधिकारी या अन्य कोई भी हो।सभी का अपने अध्यापक के प्रति लगाव रहता है। उनकी जीवन में एक अहम भूमिका होती है।
अध्यापक होने के नाते आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस जिम्मेदारी को हमें और भी समझने की आवश्यकता है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि आज वाराणसी के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति मात्र 56 फीसद पाई गई है, जबकि वाराणसी के ही सेवापुरी ब्लाक में एक एबीएसए ने स्व प्रेरणा से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को 80 फीसदी तक पहुंचाया।
हमें ऐसे ही स्वप्रेरित होकर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे टीचर के मिलने से छात्र का पूरा जीवन बदल जायेगा।
उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि शत प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया जाय। स्कूलों के कायाकल्प के कार्य को कराये। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भी मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।