उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन मे यातायात निरीक्षक द्वारा निर्धारित स्टैंड से ऑटो संचालन सुनिश्चित करने हेतु ई रिक्शा और ऑटो चालकों की एक मीटिंग जूनियर हाई स्कूल पडरौना के प्रांगण में आहूत की गयी। मीटिंग में यातायात निरीक्षक द्वारा ऑटो चालकों को पूर्व में निर्धारित स्टैंड से ही वाहन संचालन करने, अपने रूट निर्धारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पूर्व यातायात कार्यालय में यातायात कर्मियों के साथ मीटिंग कर सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। निर्धारित स्टैंड के अतिरिक्त सवारी भरने तथा वाहन पार्क करने के कारण 17 वाहनो का ऑनलाइन चालान भी किया गया तथा उन्हें भविष्य में निर्धारित स्टैंड से ही सवारी भरने का निर्देश दिया गया। स्थलीय निरीक्षण कर यातायात कर्मियों को कार्यालय में बुलाकर ब्रीफिंग की गयी। नो एंट्री में आने वाली गाड़ियों के अनुमति प्राप्त करने तथा प्रतिबंधित गाड़ियों के नो एंट्री क्षेत्र मे प्रवेश करने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


