
SOG व थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया खुलासा.
03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 49,000 रुपये के नकली नोट, छपे-अधछपे नोट सहित नकली नोट बनाने के उपकरण लैपटॉप ,प्रिन्टर आदि बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री एस0 आनन्द के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराध मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधीर जयसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक,थाना सेहरामऊ दक्षिणी श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में SOG व थाना सेहरामऊ दक्षिणी को बडी सफलता मिली ।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.03.2023 को समय रात्रि करीब 21.30 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम जलालपुर से 02 नफर अभियुक्त 1. सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा निवासी मकान नं0 806 अजीजगंज थाना कोतवाली शाहजहाँपुर 2. अखिलेश पुत्र प्रेमपाल मौर्या निवासी ग्राम मित्रपुर बरूआ थाना तिलहर शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 42000 रुपये के 100-100 के नकली नोट बरामद किया गया । जिनसे गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण की निशांदेही पर विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या नि0मो0 तिलहर जई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को विवेक गुप्ता पुत्र मानकचन्द गुप्ता निवासी मो0केरुगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के किराये के कमरे मे से नकली नोट बनाने के उपकरण लैपटॉप, प्रिन्टर, इन्क केमिकल तथा नोट छापने के सादा कागज व छपे, अधछपे प्रिन्टेड पेपर बिना कटे नकली नोट व 7000 रुपये के नकली नोट कुल 49,000 रुपये बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा निवासी मकान नं0 806 अजीजगंज थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
2. अखिलेश पुत्र प्रेमपाल मौर्या निवासी ग्राम मित्रपुर बरूआ थाना तिलहर शाहजहाँपुर
3. विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या नि0मो0 तिलहर जई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरणः-
1. नकली नोट कुल 49,000 रुपये (100-100 के 490 नोट)
2. एक अदद प्रिन्टर एप्सान कम्पनी की
3. एक अदद लैपटॉप लेनेवो रंग काला
4. प्रिन्टर के पास से 100 रु0 के छपे-अधछपे पेपर ( 292 पेपर)
5. नोट छापने का पेपर – करीब 01 रिम
6. सादा कागज (बडा साइज)- करीब 01 रिम
7. एक डिब्बा इन्क
8. एक डब्बा केमिकल
9. कागज काटने के लिये चाकू – तीन अदद फोल्डिंग चाकू
10. मोबाईल- तीन अदद
11. एक अदद मोटरसाइकिल
12. 10,20,50 के असली नोट जो नकली नोट को चलाकर प्राप्त किये है ।
पूछताछ विवरणः अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग विवेक गुप्ता पुत्र मानकचन्द गुप्ता निवासी मो0केरुगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के किराये के मकान मे दूसरी मंजिल पर एक कमरा किरायेपर लेकर उसमे उसी कमरे में लैपटाप ,प्रिन्टर आदि सारा कुछ प्रिन्टिंग का मैटिरियल दुकानो से एकत्र कर नकली नोट तैयार करते है । हम लोग नकली नोट बनाने के लिये लैपटाप,प्रिन्टर व स्याही आदि की व्यवस्था उसी कमरे मे कर रखे है,जिसका पूरा सिस्टम अभिषेक सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना उमरी जिला भिन्ड से विवेक मौर्या उपरोक्त ने अच्छी तरीके से सीख लिया था और वही सिस्टम सेट करके गया था । विवेक मौर्या को सारा सिस्टम अच्छी तरह से आता है और हम लोग एक साथ मिलकर अनुपूरक सामग्री एकत्र कर नकली नोट तैयार करते तथा तैयार नकली नोटो को छोटे छोटे दुकानदारो के यहां छोटा छोटा सामान खरीदने मे नकली नोट दुकानदारो को देते है तथा सामान के साथ साथ हम लोगो को असली नोट भी मिल जाते है । जिससे हम लोगो को पर्याप्त आर्थिक लाभ प्राप्त हो जाता है ।
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0 176/23 धारा 420/489क/489ख/489घ भा0द0वि0 थाना से0म0द ।
आपराधिक इतिहास –
(I). अभियुक्त सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा निवासी मकान नं0 806 अजीजगंज थाना कोतवाली शाहजहाँपुरः-
1.मु0अ0सं0 0629/20 धारा 120B/302 भा0द0वि0 बनाम सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा उपरोक्त (थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर )
2. मु0अ0सं0 0633/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा उपरोक्त (थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर )
3. मु0अ0सं0 0382/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 बनाम सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा उपरोक्त (थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर)
4.मु0अ0सं0 0742/20 धारा 307/420 भा0द0वि0 बनाम सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा उपरोक्त (थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर)
5.मु0अ0सं0 0744/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा उपरोक्त (थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर )
(II). अभियुक्त विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या निवासी मो0 तिलहर जई थाना सदर बाजार थाना कोतवाली शाहजहाँपुरः
1.मु0अ0सं0 0138/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 बनाम विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या उपरोक्त (थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर )
2. मु0अ0सं0 0138/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या उपरोक्त (थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर )
3. मु0अ0सं0 3782/16 धारा 120B/307/323/34/393/452 भा0द0वि0 बनाम विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या उपरोक्त (थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर )
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर ।
2. उ0नि0 श्री अजय वर्मा थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर
3. हे0का0 519 प्रदीप कुमार थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर ।
4. का0 2789 शुभनिश थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर ।
5. का0 2792 अतुल शाक्य थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर ।
6. हे0का0 329 राजारामपाल सिंह SOG टीम जनपद शाहजहांपुर ।
7. हे0का0 369 सुनील शर्मा SOG टीम जनपद शाहजहांपुर ।
8. हे0का0 157 उदयवीर सिह SOG टीम जनपद शाहजहांपुर ।
9. हे0का0 239 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिह SOG टीम जनपद शाहजहांपुर ।
10. हे0का0 243 तौसीम हैदर SOG टीम जनपद शाहजहांपुर ।
11. का0 1435 दिलीप कुमार SOG टीम जनपद शाहजहांपुर ।
12. का0 1982 शिवम सर्विलान्स सेल जनपद शाहजहांपुर
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


