रामनवमी के पावन पर्व पर शहर के चौक बाजार में एक बार फिर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई,

मथुरा l रामनवमी के पावन पर्व पर शहर के चौक बाजार में एक बार फिर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई, रामनवमी के जुलूस के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमे कुछ शरारती युवकों द्वारा चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर बनी दुकान की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है तो वही इस घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस बल चौक बाजार पर तैनात हो गया, वही आला अधिकारियों को खबर लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हो गया । पूरे घटनाक्रम पर एसएसपी ने कहा कि रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्वक शहर में निकाला गया था लेकिन एक वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल हो रही है उसकी जांच करके इस घटना में जो भी शरारती युवक हैं उनको चिन्हित करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही उनके विरुद्ध की जाएगी।
संवाददाता मोहित सैन, मथुरा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


