
थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 04 मोटरसाइकिले, अवैध शस्त्र बरामद ।
श्री एस आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम व वाहन चोरियों की घटनाओं का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे श्री सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री अखण्ड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व मे थाना सदर बाजार पुलिस टीम बडी सफलता प्राप्त हुई |
दिनांक 29/03/2023 की रात्रि करीब 11.55 बजे थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डबल स्टोरी के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 वाहन चोरों 1.रुचित सिंह उर्फ देवा 2.अंकित कुमार उर्फ सौरभ 3.अभिषेक पाल पुत्र राकेश पाल को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्तों की निशानदेही से डबल स्टोरी के खण्डर पडे क्वार्टर से अन्य 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी । इस सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर सुंसगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1.रुचित सिंह उर्फ देवा पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ढकिया तिवारी थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हाल पता सूबेदार कालोनी चिनौर थाना सदर बाजार शाहजहांपुर उम्र करीब 20 वर्ष
2.अंकित कुमार उर्फ सौरभ पुत्र वेदराम निवासी अमनपुर गौटिया थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 23 वर्ष
3.अभिषेक पाल पुत्र राकेश पाल नि0 बनका गांव मजरा हेवतपुर थाना उचौंलिया जनपद खीरी हाल नि0 सिटी पार्क के पास थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1-चोरी की 04 मोटरसाइकिल
i – मोटर साइकिल HF डिलक्स रजि0 नं UP34AM7049 चेसिस नं MBLHAR054H9D43842 इंजन नं HA11EPH9D13528,
ii-.मोटर साइकिल HF डिलक्स रजि0 नं0 UP27AF4030 चेसिस नं MBLHA11ATG9L31624 , इंजन नं HA11EJG9L01291,
iii-. मोटर साइकिल HF डिलक्स रजि0 नं UP27AU6073 चेसिस नं MBLHAC027KHG15509 इंजन नं HA11EMKHG16779,
iv-. मोटर साइकिल HF डिलक्स रजि0 नं UP31AH4677 चेसिस नं MBLHAC027KHG15509 इंजन नं HA11EJE9K16181
2- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि चारों मोटर साइकिलें में हम तीनों ने मिलकर शहर से तीन मोटर साईकिल शाहजहांपुर शहर के विभिन्न स्थानों बुद्द विहार पुवांया रोड शाहजहांपुर व सेलीब्रेशन मैरिज लान कैंट और आर्डीनेंस क्लब से चोरी की थी तथा एक अन्य मोटर साइकिल लगभग 04 महीने पहले जंगबहादुरगंज मेला पसगवां लखीमपुर खीरी से चोरी की थी । हम लोग कई महीनो से एक साथ शहर में घूमते फिरते है हम तीनों दोस्तों को गलत आदतों में पड जाने के कारण अपना खर्चा पूर्ति के लिए शहर व बाहर के विभिन्न स्थानों से मिलकर मोटरसाईकिल चोरी करने का कार्य करने लगे ।
अनावरित/ पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 1106/22 धारा 379 भादवि थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
2.,मु0अ0सं0 234/23 धारा 379 भादवि थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
3.मु0अ0सं0 236/23 धारा 379 भादवि थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
4.मु0अ0सं0 526/22 धारा 379 भादवि थाना पसगंवा जनपद खीरी
5.मु0अ0सं0 241/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार बनाम रुचित सिंह उर्फ देवा
आपराधिक इतिहास –
1-.मु0अ0सं0 1127/22 धारा 342/147/148/149/323/504/506/308 भादवि थाना सदर बाजार बनाम रुचित सिंह उर्फ देवा
पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 श्री मनोज कुमार चौकी प्रभारी कैण्ट थाना सदर बाजार
2.उ0नि0 श्री अमित चौहान चौकी प्रभारी हद्दफ थाना सदर बाजार
3.हे0का0 433 संजीव कुमार थाना सदर बाजार
4.हे0का0 112 अंकित कुमार थाना सदर बाजार
5.का0 1976 रोहित कुमार थाना सदर बाजार
6.का0 1974 पंकज कुमार थाना सदर बाजार
7.का0 1998 नरेन्द्र कुमार थाना सदर बाजार
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


