जिला कारागार मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी मुख्य न्यायाधीश गौतम व अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक राशिद खान के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

शाहजहांपुर जेल का जनपद न्यायधीश भानुदेव शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम व अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक राशिद खान के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया सभी महिला बंदियों से उनकी समस्याओ के बारे में पूछताछ की। इस अवसर पर देश की प्रथम महिला आईपीएस व पांडिचेरी की पूर्व राज्यपाल श्रीमती किरन वेदी के स्वयं सेवी संगठन “इंडिया विजन फाउंडेशन ” के सौजन्य से प्राप्त पुरुष जूते, अण्डरवीयर/बनियान, चप्पल, हाइजीन किट, महिला अन्तःवस्त्र आदि महिला व पुरुष बंदियों को भेंट किए गए।सभी बैरकों व हातों का भ्रमण कर बंदियों को जेल में किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी के बारे में पूछताछ की। सभी बंदियों ने जेल में किसी प्रकार की समस्या न होने की बात कही। निरीक्षण कर्ता उच्चाधिकारी गण उस स्थान पर भी गये जहां रामनवमी के अवसर परामचरितमानस का अखंङ पाठ चल रहा था। सभी अधिकारियों ने इस पर प्रसन्न्ता व्यक्त की कि इससे बंदियो में अवसाद व तनाव कम होता है। अधिकारियों को वताया गया कि इस समय नवरात्र पर्व पर व्रत-उपवास व रमज़ान के रोजे एक साथ चल रहे हैं। 200 से अधिक बंदी नवरात्र व 155 बंदी रोजा रखे हैं। सभी बंदी आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने विश्वास व मत के अनुसार आपसे भाई चारे के साथ व्रत-उपवास रख रहे हैं और उन्हें व्रत-उपवास में आवश्यक भोजन व फल दूध आदि जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कारागार की सम्पूर्ण व्यवस्था,भोजन व साफ-सफाई पर अधिकारियों द्वारा प्रसन्न्ता व्यक्त की गई। किसी बंदी द्वारा कारागार प्रशासन की कोई शिकायत नहीं की तथा बताया कि सभी बंदियों का जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल व अन्य अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


