उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
Trending

ताबड़तोड़ कार्यवाही में कई वाहनों के हुए चालन तो कई किए गए सीज

आरटीओ,यातायात व परिवाहन विभाग की तीन घंटे चली संयुक्त कार्यवाई

सुलतानपुर अवैध रूप से फर्राटा भरने वाले तथा सरकार को राजस्व छति पहुंचाने वाले वाहनों पर मंगलवार को आरटीओ,यातायात पुलिस व परिवाहन निगम की संयुक्त कार्यवाई में दर्जनों चार चक्का वाहनों की जांच हुई,जांच में उन वाहनों पर भारी जुर्माना किया गया,जो वाहन अवैध रूप से सड़क पर फर्राटा भरते मिले,साथ ही उन वाहहनों को सीज करने की कार्यवाई की गई जो सरकार को राजस्व छति पहुंचा रहे थे,आरटीओ नंद कुमार,यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह और एआरएम रोड़वेज की संयुक्त कार्यवाई मंगलवार को प्रातः११ बजे से पयागीपुर से शुरू होकर अमहट होते हुए रोड़वेज परिसर तक की गई,तीन घंटे चले संयुक्त अभियान में दर्जनों चार चक्का वाहनों की जांच हुई,जांच में अवैध रूप से डग्गामारी करने वाले वाहन व बगैर परमिट दौड़ लगा रहे वाहनों पर जुर्माना और सीज करने की कार्यवाही की गई,आरटीओ नंद कुमार,टीएसआई अनूप सिंह व एआरएम रोड़वेज ने संयुक्त रूप से बताया की इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा,सड़क पर वाहन लाने से पहले वाहन स्वामी सुनिश्चित कर ले,की उनके वाहनों के समस्त कागजा़त दुरूस्त है,यदि नही है तो पहले समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर लें,तभी सड़क पर दौड़ लगाने का प्रयास करें,अन्यथा की स्थिति में कार्यवाई निश्चित हैं।

आगे की जानकारी के लिए बने रहिए इंडिया न्यूज़ दर्पण के साथ

रिपोर्टर- राहुल शर्मा सुल्तानपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button