खोया बैग (02 सोने की अगूठी, 01 मंगलसूत्र, मोबाईल फोन व कीमती सामान पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

खोया बैग (02 सोने की अगूठी, 01 मंगलसूत्र, मोबाईल फोन व कीमती सामान पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
संवाददाता अय्यूब आलम
आज दिनांक 29.03.2023 को घनश्याम पटवा निवासी मोहल्ला कहरान नवाबगंज जनपद गोण्डा ने थाना नवाबगंज को सूचना दिया की उनकी पुत्री घर से कटी तिराहा तक जाने के लिए बैट्री रिक्शा पर अपने बैग के साथ बैठी थीं। कटी तिराहा पर पहुंचकर बैट्री रिक्शे से उतरकर रोडवेज बस पर बैठ गईं तथा बैग बैट्री रिक्शे में ही भूल गईं । गोंडा पहुंचकर उक्त मामले की जानकारी मेरी पुत्र ने मुझे (पिता श्री घनश्याम पटवा) को दीं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज उ0नि0 योगेश प्रताप सिंह ने टीम के साथ मामले की छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर उक्त बैट्री रिक्शे का लोकेशन जलेबी चौराहा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा मिला। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बैग को सकुशल बरामद किया गया तथा बालिका के पिता को सकुशल बैगं सुपुर्द किया गया जिसमें 01 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 3 अदद सोने की अंगूठी व 01 अदद सोने का मंगलसूत्र व अन्य कीमती बस्तु मौजूद मिला। बैग के साथ कीमती सामान वापस मिलने पर गोंडा पुलिस को धन्यवाद दिया। जिसकी आम जनमानस में प्रशंसा की जा रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


