उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पोषण पखवाड़े के कार्यक्रम में सीडीपीओ ने स्तनपान व अन्नप्राशन कराया।

पोषण पखवाड़े के कार्यक्रम में सीडीपीओ ने स्तनपान व अन्नप्राशन कराया।

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी

बलरामपुर: महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित हो रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीडीपीओ प्रियंका दुबे ने बाल विकास परियोजना हरैया सतघरवा का व्यापक भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव भी दिया। सीडीपीओ अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम संपन्न कराते हुए कहा कि 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चे को मां के दूध के साथ साथ अर्ध ठोस आहार भी आवश्यक है।गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम करा कर गर्भावस्था में पौष्टिक आहार, आयरन, कैल्शियम की गोली आयोडीन नमक फल एवं हरी सब्जी के उपभोग के आवश्यकता पर बल दिया।
सीडीपीओ ने मोटा अनाज के उपभोग हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक किया। ग्राम सभा स्तर पर पोषण पंचायत, बाल सभा, महिला सभा में ग्राम प्रधान पंचायत सहायक, अध्यापक स्वास्थ्य कर्मी की अनिवार्य रूप से उपस्थिति पर जो दिया। 0 से 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराने पर जोर दिया गया। वहीं 6 माह से 3 वर्ष व 3 से 5 वर्ष के बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार नियमित सेवन करवाने का सुझाव दिया।इस अवसर पर स्वास्थ्य व‌ बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button