उत्तर प्रदेशबस्ती
Trending

नवदेवी सम्मान समारोह में मण्डल की कुल 18 मातृ शक्तियों को दिया गया सम्मान पत्र

नवदेवी सम्मान समारोह में मण्डल की कुल 18 मातृ शक्तियों को दिया गया सम्मान पत्र
इंडिया न्यूज़ दर्पण बस्ती से संवाददाता लालजी वर्मा

बस्ती – मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत आयुक्त सभागार में आयोजित नवदेवी सम्मान समारोह में मण्डल की कुल 18 मातृ शक्तियों को सम्मान पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होने बासंतिक नवरात्रि की शुभकामना देते हुए कहा कि नवदेवी का स्वरूप हमें पुरानी परम्परा से जोड़ता है, इसी से कोई संस्थान प्रबल होता है। सरकार के द्वारा देवी के नवस्वरूपों के रूप में पुरस्कृत होने का यह महान अवसर मातृ शक्तियों को मिला है।
उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत यह स्वच्छता का उत्सव 30 मार्च तक संचालित रहेंगा। महिलाओं द्वारा नेतृत्व वाली स्वच्छता में परिवर्तन का उत्सव मनाने की प्रेरणा जगाता है। इस अवसर पर मण्डल की मीरा, रेशमा खातून, दर्शना देवी, मैसर जहॉ, मालती देवी, सुनीता देवी, पूनम श्रीवास्तव, साधना वर्मा, सुशीला देवी, इन्दू यादव, धनेश्वरी, अनुपमा जायसवाल, पुष्मा सिंह, प्रतिमा वर्मा, भूरा देवी तथा रीना द्विवेदी ने मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान पत्र प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन/सीआरओ नीता यादव, डीपीएम अभय श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अनुपम कुमार, रमेश चन्द्र उपस्थित रहें।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button