मध्यप्रदेश समाज सेविका मालती झरबड़े को पीएचडी उपाधि

मध्यप्रदेश के प्राथमिक माध्यमिक स्तर के बौद्धधर्मावलम्बी विद्यार्थियों सामाजिक शैक्षणिक अध्ययन
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
मुलताई ।बैतूल जिले की निवासी श्रीमति मालती झरबड़े पति श्री जी आर. झरबड़े ने शिक्षा संकाय विषय में “”मध्यप्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के बौद्धधर्मावलम्बी विद्यार्थियों की सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन””
शोध करके बरकतउल्ला युनिवर्सिटी भोपाल द्वारा पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया। श्रीमति मालती झरबड़े को उपाधि प्राप्त करने पर उनके शुभचिंतकों परिजनों, सहयोगियों सहित बधाइयां दी। वर्तमान में कैम्ब्रिज इन्टरनेशनल बीएड, कॉलेज इन्दौर मे पदस्थ है। उन्होंने बताया यह शोध कार्य डॉ. अल्पना वर्मा मेम के मागदर्शन में पूरा किया। मूलत: निवासी गेहूंबारसा में वाईकर परिवार में जन्मी श्रीमति मालती झरबड़े, उनके बड़े भैया जी आर वाईकर, पति पुलिस इंस्पेक्टर जी. आर झरबड़े, बिटिया डॉ. प्रज्ञा झरबड़े, बेटा तनुज झरबड़े, डी आर चंदेलकर जी द्वारा विशेष सहयोग मिला साथ ही डॉ. राधेवेन्द्र हुरमाडे जी, डॉ. आठनेरिया जी, डॉ. नीलम मेम, अलका चंदेलकर इन सभी का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
डॉ मालती झरबड़े ने अपना शोध कार्य बुद्धिस्ट विधार्थियो की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तिथि को जानने संबंधी शोध किया गया!इन सब के आलावा शिक्षक वर्ग के सामाजिक संगठन और संस्थाओं का भी आभार, जिन्होंने परोक्ष, रूप से सहयोग किया। 🙏🙏
धन्यवाद
मुलताई से उनके भांजे पत्रकार जितेंद्र कापसे भीम आर्मी जिला कोषाध्यक्ष एवं उनके परिवार की तरफ से बधाई दी गई है और आगे भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



