मन्डोला के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में जर्जर सभागार की जगह बनेगा नया सभागार कक्ष

इंडिया न्यूज दर्पण
पत्रकार मोनू सिंह
मन्डोला के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में जर्जर सभागार की जगह बनेगा नया सभागार कक्ष, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शिलान्यास*
, (लोनी) मंडोला ग्राम के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में नए सभागार कक्ष के निर्माण कार्य का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिलान्यास किया। लाखों की लागत से बनने वाले नए सभागार कक्ष निर्माण के शिलान्यास के दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रान्त सह कार्यवाह मेरठ प्रान्त शिव कुमार भाई साहब, चैयरमेन भूमि विकास बैंक रामकुमार त्यागी , अतेन्द्र प्रधान, राजपाल त्यागी, श्याम सुंदर त्यागी, हरिओम गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। इन दौरान कॉलेज प्रबंधन ने विधायक का आभार जताया। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि कॉलेज में सभागार कक्ष के निर्माण की लंबे समय से मांग थी जिसके क्रम में आज स्कूली बच्चों के लिए सभागार कक्ष के निर्माण कार्य का शुभारंभ संघ के प्रान्त सह कार्यवाह मेरठ प्रान्त शिव कुमार भाई साहब के सानिध्य में किया गया है। कक्ष निर्माण से सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।