उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बरमी में जल निगम द्वारा निर्मित कराई गई पानी की टंकी

मिश्रिख सीतापुर

विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बरमी में जल निगम द्वारा निर्मित कराई गई पानी की टंकी में ग्राम पंचायत में वाटर सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाई जा रही है । इस कार्य में ठेकेदार व्दारा नाबालिक बच्चों से श्रमिक कार्य कराया जा रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं । इस सम्बंध में जेई संदीप ने बताया है । यह कार्य एलटी नामक संस्था द्वारा कराया जा रहा है । जिसमें कार्य कराने का जिम्मा रामकुमार ठेकेदार को दिया गया है । ठेकेदार राजकुमार से बात करने पर बताया है । इस बात की मुझे जानकारी नहीं है । हम देख कर नावालिक बच्चों को कार्य से हटा देगे । उन्होने कंपनी के जिम्मेदार आशुतोष का नंबर 99 37393510 देकर जानकारी लेने की बात कही । आसुतोष से संपर्क किया गया । तो उन्होंने नावालिग बच्चों को हटवा देंने की बात कही । ठेकेदार व्दारा गाडरी क्षेत्र के भदभर से मजदूरी पर लाए नावालिक वच्चों का खुले आम शोषण किया जा रहा है । पढ़ने लिखने की उम्र में वह फावड़ा चलाने पर मजबूर हैं । जिससे यह स्पष्ट होता है । कि उनका परिवार काफी विषमताओं के दौर से गुजर रहा है । तभी वह दूसरों की मजदूरी करने पर मजबूर है । जिसकी ओर प्रदेश शासन और बाल सुरक्षा के जिम्मेदार चाइल्डलाइन केयर सेंटर को गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है । ताकि पढ़ने-लिखने वाले नावालिकों का शोसण रुक सके ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button