उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

नेपाली वन माफिया को पचपेड़वा थाना की पुलिस और एसएसबी की टीम ने किया गिरफ्तार, 16 बोटा सागौन और शीशम की लकड़ी बरामद

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिले में सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों पर नेपाली वन माफियाओं ने नजर गढ़ा दी है। नेपाली वन माफिया भारतीय सीमा में घुस कर जंगलों की अवैध कटान को भी अंजाम देने लगे हैं। ऐसे ही एक नेपाली वन माफिया को पचपेड़वा थाना और एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार कर उसके पास से 16 बोटा सागौन एवं शीशम की लकड़ी और अवैध तमंचा बरामद किया है।
पचपेड़वा थाना पुलिस को सूचना मिली की नेपाल सीमा से सटे पिपरा सड़वा गाँव के पास जंगल में नेपाली वन माफिया ने पेड़ों की अवैध कटान कर सागौन और शीशम का बोटा काट कर रखा है, जिसे ले जाने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों के साथ मौके पर पहुँच गई। पुलिस और एसएसबी की टीम ने 10 बोटा जंगली सागौन और 5 बोटा जंगली शीशम की लकड़ी के साथ 12 साइकिल और 1 तमंचा, जिन्दा कारतूस के साथ एक नेपाली वन माफिया को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार वन माफिया दीप कुमार सिंह पुत्र संतराम निवासी ग्राम हथियागढ़ थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु नेपाल का रहने वाला है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना पचपेड़वा की पुलिस ने आरोपी पर धारा 307, 332, 379, 411 आईपीसी व 26 एफ० एक्ट व 136/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button