उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

गेहूँ के खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने दो युवकों पर किया हमला

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। सुहेलवा वन्य जीव क्षेत्र के बनकटवा रेंज के धर्मपुर गाँव में रविवार को तेंदुए ने हमला कर दो ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों में एक युवक को बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ युवक की हालत चिंताजनक है। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और तेंदुए को पकड़ने की मांग की।
बताया जा रहा है कि बनकटवा रेंज के धर्मपुर गाँव के पास रविवार को बबलू शुक्ला (35 वर्ष) अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी गाँव के पश्चिम दिशा में गेहूँ के खेत में घात लगाए बैठा तेंदुआ हमला कर दिया। इस हमले में बबलू शुक्ला गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। शोर सुनकर आस पास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने पहुँचकर बबलू को बचाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर गाँव के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ गेहूँ के खेत में छिप गया। सूचना पर वन विभाग की टीम व ललिया थाना प्रभारी जय हरी मिश्रा पहुँचे और उपस्थित लोगों को घटनास्थल से हटने के लिए कहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए कोई कोशिश नहीं की। गाँव में पुलिस टीम व वन विभाग की मौजूदगी में ही रामफेर (70 वर्ष) के घर में तेंदुआ कूदकर उन पर हमला कर दिया। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। लोग अपने बच्चों को घर में कैदकर रखे हैं। आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
डीएफओ डॉ० सेम्मरान एम ने बताया कि मौके पर टीम मौजूद है। वन विभाग की टीम द्वारा हाका लगवाया जा रहा है। तेंदुए की तलाश में टीम लगी हुई है। वन विभाग की टीम को गाँव में प्रवास करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button