रेलवे की ट्रेन द्वारा हरियाणा से बिहार ले जा रही अवैध शराब को जीआरपी पुलिस ने किया खुलासा

शाहजहांपुर में अवैध शराब से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी के खुलासे आपने बहुत देखे होंगे।लेकिन इस बार शाहजहांपुर जीआरपी ने अवैध शराब की तस्करी करने का ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।दअरसल शाहजहांपुर के जीआरपी इंस्पेक्टर को पिछले कुछ समय से ट्रेन द्वारा अवैध शराब की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं । लेकिन मामला रेलवे से जुड़ा था इसलिए बगैर पुख्ता जानकारी के ट्रेन को रोकने में पुलिस भी घबरा रही थी।लेकिन आज शाम करीब सात बजे जब शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से चलकर बिहार को जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो जी आर पी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ ट्रेन के एसी कोच में छानबीन शुरू कर दी।छानबीन के दैरान पुलिस ने एसी के पांच कोचों के डिब्बो के नीचे लगे बैट्री बक्सों को चेक किया तो उसमें पुलिस को हरियाणा मार्का की 56 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं ।पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी शराब की तस्करी कोई और नहीं बल्कि रेलवे के कर्मचारी ही कर रहे थे। ट्रेन पर चलने वाले रेलवे कर्मचारी हरियाणा से शराब की तस्करी करके ट्रेन द्वारा बिहार ले जा रहे थे। इस मामले में शाहजहांपुर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन में एसी कोच का जिम्मा रेलवे के कर्मचारियों का होता है।इसलिए शाहजहांपुर जीआरपी और आरपीएफ को ट्रेन के साथ लखनऊ तक भेजा गया है।ड्यूटी चेंज होने पर पुलिस शराब तस्करों को पकड़ कर वापस शाहजहांपुर लाया जाएगा।इससे रेलवे की व्यवस्था प्रभावित नही होगी। विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


