बीकापुर (अयोध्या)। पुलिस ने बुधवार भोर में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट व चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से दो तमंचे व कारतूस, चोरी की बैटरी, स्टेबलाइजर व इनवर्टर बरामद हुआ।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार रात से सुबह तक चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बीकापुर कोतवाल सुमित श्रीवास्तव व उनकी टीम ने बुधवार भोर में करीब 3:45 बजे जलालपुर रेलवे क्रॉसिग की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर उनके ऊपर तमंचे से फायरिंग करते हुए भागने लगे।
जवाब में पुलिस ने बदमाशों को डराने के लिए हवा में फायरिंग की और कुछ ही दूर पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकडे़ गए बदमाशों की पहचान प्रवीण कुमार निषाद उर्फ भोला निवासी कैलकेशवपुर थाना पूराकलंदर और फिरोज निवासी भदरसा थाना क्षेत्र पूराकलंदर के रूप में हुई। इनके पास से दो तमंचे-कारतूस, चोरी की एक बड़ी बैटरी, इनवर्टर, स्टेबलाइजर व बाइक बरामद हुई।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों ने अपने पास से बरामद सामान को ग्राम कुढ़ा कल्याणपुर पंचायत भवन से चोरी करने की बात स्वीकारी। इस संदर्भ में कोतवाली बीकापुर में केस दर्ज है। इसके अलावा बरामद बाइक अक्तूबर महीने में दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज से चोरी की थी। बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं।
इनके खिलाफ बीकापुर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से प्रवीण के खिलाफ कोतवाली बीकापुर, थाना पूराकलंदर और कोतवाली नगर में आठ व फिरोज के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


