39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी
39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम श्री सुरेश शर्मा कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देशा नुसार श्री नीरज कुमार सिंह, उप-कमांडेंट द्वारा MHA फंड के अंतर्गत 18 सोलर लाइट का वितरण समवाय बनकटी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिम्मतनगर और समवाय सुमेरनगर के कार्यक्षेत्र ग्राम आजाद नगर में किया गया |
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री नीरज कुमार सिंह, उप-कमांडेंट ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कारी योजना के अंतर्गत सोलर लाइट का वितरण किया जा रहा है । जिससे की सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्री के समय उजाला हो सके | ग्राम हिम्मतनगर तथा ग्राम आजादनगर के ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल के साथ ग्रामीण बैठक के दौरान सोलर लाइट लगवाने का अनुरोध किया था क्योंकि रात के समय साप, जंगली जानवरों का डर रहता है | इसलिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोलर लाइट लगवाया जा रहा है | सरकार के सभी प्रयासों के बाद भी भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में बसे नागरिकों को सभी सुविधाएँ नहीं मिल पाती हैं इसलिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों की सहायता करता है एवं जागरूकता पैदा करता है | यह बल सीमा पर एक सजग प्रहरी ही नहीं सीमा की आबादी के बीच भारत सरकार के वास्तविक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है तथा उनका विश्वास जीत कर सीमा क्षेत्रों की आबादी के बीच में सुरक्षा की भावना पैदा करता है | नागरिक कल्याण कार्यक्रम करने से लोग सशस्त्र सीमा बल के करीब आते है तथा राष्ट्र की सुरक्षा में मूल्यवान योगदान भी करते है
संवाददाता आनंद गोस्वामी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


