माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर में कराए जाने की मांग को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक

बलरामपुर। माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर में कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री एस०पी० यादव की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बलरामपुर जिला नीति आयोग के पिछड़े जिलों की सूची में सबसे निचले स्तर में शामिल है। यदि यहाँ पर माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाती है तो न सिर्फ यहाँ की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि लोग शिक्षित होकर आगे बढ़ सकेंगे। वक्ताओं ने कहा कि गोंडा में विश्वविद्यालय बने, इससे किसी को कोई समस्या नहीं है। लेकिन बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना जरूरी है।
बैठक में सर्व सम्मति से फैसला किया गया कि 28 मार्च को जिले की सभी तहसीलों पर लोग एसडीएम कार्यालय पर जाकर माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विश्वविद्यालय बलरामपुर में स्थापित करने की मांग करेगा। और अगर सरकार के पास विश्वविद्यालय के लिए जमीन नहीं है तो यहाँ की जनता सरकार को जमीन उपलब्ध कराएगी। बैठक में पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह के भाई जितेन्द्र सिंह ने जमीन के लिए 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
सर्वदलीय बैठक को पूर्व विधायक राम सागर अकेला, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन इशरत जमाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल, भानू तिवारी, कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष आरिफा उत्साही, एम०पी० तिवारी, राकेश यादव, अंसार अहमद, डॉ० राजीव रंजन, डॉ० पंकज गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख सब्बू खां, भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता, डा० राकेश चन्द्रा, सर्वेश सिंह, सफीउल्ला खां, कांग्रेस पार्टी के नेता दीपांकर सिंह, धनश्याम मिश्र, डॉ० पंकज गुप्ता, डॉ० प्रतीक मिश्रा, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पान्डेय, सरदार चरणजीत सिंह, थारू जनजाति के पलटू राम, व्यापार मण्डल के संजय मोदी, इकबाल जावेद आदि मौजूद रहे। बैठक कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया।
रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी
क्राइम संवाददाता बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


