सतना – श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष का 3 दिवसीय चित्रकूट दौरा चित्रकूट में आयोजित 2 दिवसीय संम्भागीय सम्मेलन में रहेंगे उपस्थित

इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया चित्रकूट में आयोजित होने जा रहे रीवा संभागीय सम्मेलन एवं 2 दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने 29 मार्च 2023 को ट्रेन न014115 ददन प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच न0 A-1में 24एव 30 न0 शीट पर 16:25(शाम 4.25) बज़े हिरदाराम नगर (बैरागढ़ भोपाल)स्टेशन से प्रस्थान करके रात्रि 3:30 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगे।
स्टेशन में संगठन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष द्वय साथी मो0अली साथी उपेंद्र गौतम कार्यकारी अध्यक्ष साथी अनिल त्रिपाठी, संभागीय अध्यक्ष रीवा संभाग साथी अखिलेश पांडे,संभागीय महासचिव साथी आदित्य सिंह, जिला अध्यक्ष सतना साथी वरुण शर्मा महासचिव साथी मुकेश मिश्रा चित्रकोट के साथी आयोजन के प्रभारी रामनरेश श्रीवास्तव के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों द्वारा प्रांताध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा ।
तत्पश्चात स्टेशन से सीधे चित्रकूट जायेंगे जहाँ रात्रि विश्राम होटल रघुवीर में होगा।
30 मार्च 23 को सुबह नाश्ता लेने के बाद कार्यक्रम के संयोजक साथी अखिलेश पांडेय एव अन्य पदाधिकारीयो के साथ कार्यक्रम स्थल श्रीधर धाम सभागार एवम् साथियों की आवास व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे । साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा और आवश्यक चर्चा करेंगे ।
रात्रि भोजन विश्राम होटल रघुवीर में करेगे।
31 मार्च 2023 को सुबह का नाश्ता करने के बाद 11 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेगे।
11:30 बजे से प्रारंभ होने वाले रीवा संभागीय सम्मेलन प्रांतीय अधिवेशन के संयुक्त आयोजन की अध्यक्षता करेंगे ।
दोपहर का भोजन कार्यक्रम स्थल में सभी साथियों के साथ लेने के बाद 2:30 बजे से द्वतीय सत्र में शिरकत करेगे।तथा सत्र के बाद प्रदेश भर से आये हुए पत्रकार साथियो द्वारा प्रांताध्यक्ष जी के अगुवाई में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के विभिन्न मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली जायेगी रैली कार्यक्रम स्थल श्रीधर धाम से प्रारंभ होकर चित्रकूट नगर में भृमण कर वापस श्रीधर धाम में समाप्त होगी।
रात्रि भोजन विश्राम होटल रघुवीर में होगा।
प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया का 1अप्रेल को जन्मदिन है हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश भर से आये पत्रकार साथियों द्वारा शलभ भाई का जन्मदिन समारोह पूर्वक कार्यक्रम स्थल में मनाया जाएगा
1 अप्रेल 23 को प्रांतीय अधिवेशन के तृतीय एव चौथे सत्र एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंने के पश्चात
प्रांताध्यक्ष जी शाम को 17:44(5.44) बज़े मानिकपुर से ट्रेन न0 14116 ददन प्रयागराज एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे और 2 मार्च सुबह 4:25 पर हिरदाराम नगर(बैरागढ़ भोपाल) पहुचेंगे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



