
बस्ती– गन्ना विकास परिषद बस्ती जोन के ग्राम- बनकसही में 25 मार्च को गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सेवरही गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक डा. विनय मिश्रा द्वारा गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों, कीट एवं रोग से बचाव के उपाय के विषय में उपस्थित कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराईच के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा गन्ने की वैज्ञानिक एवं सहफसली खेती के विषय में जानकारी दी गयी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बस्ती अमर नाथ दूबे ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। मुख्य गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल मुण्डेरवा कुलदीप द्विवेदी द्वारा प्रतिभागी किसानों को चीनी मिल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के विषय में बताया गया। जिला गन्ना अधिकारी बस्ती मंजू सिंह द्वारा उपस्थित कृषकों को ड्रिप सिंचाई, पंचामृत योजना, ग्रामीण महिला शक्ति द्वारा उन्नत बीज वितरण कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए आर्थिक लाभ प्राप्त करने व आय दुगुनी करने का सुझाव दिया गया। गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी संभागीय विख्यापन अधिकारी गोरखपुर उपेन्द्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
जिला बस्ती से संवाददाता लालजी वर्मा की खास रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


