तहसील में बनी इमांरतों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि खर्च

मिश्रित सीतापुर /तहसील मिश्रिख में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार व्दारा तहसील में बनी इमांरतों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि खर्च की गई है । तहसील के मीटिंग हाल में शुलभ शौचालय सहित तहसील की बाउंड्रीवाल मरम्मत और गेट निर्माण कराया गया है । परन्तु तहसील के मुख्य व्दार के पास काफी जर्जर हालत में स्थित सार्वजनिक शौचालय आज भी अपने मरम्मत की बाट जोह रहा है । जब कि प्रति दिन तहसील में आने वाले सैकडों महिला पुरुष वादकारी तहसील परिसर में इधर उधर खुले में लघु शंका करते देखे जाते है । तहसील के अधिवक्ताओं और वादकारियों की माने तो इस जर्जर सार्वजनिक शौचालय की तहसील प्रशासन व्दारा अगर मरम्मत करा दी जाती । तो प्रति दिन तहसील में आने वाले सैकडों वादकारियों को खुले में लघु शंका जाने से निजात मिल जाती । परन्तु तहसील मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी इस जर्जर शौंचालय की तरफ तहसील प्रशासन की नजरे इनायत नही हो सकी है ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


