
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली। कुशीनगर में शनिवार की देर रात खड्डा थाने की पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें महराजगंज जिले के रहने वाले एक चोर के पैर में गोली लगी। उसके साथ साथ कुशीनगर जिले के रहने वाले दो अन्य चोरों को भी पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से बिना नम्बर की एक कार और दो बाइक के अलावा दो तमंचा, कारतूस और काफी संख्या में चोरी का सामान बरामद हुआ है। बदमाशों का नाम इन्नर चौधरी पुत्र गणेश चौधरी निवासी जैनिपुर थाना कोठीभार जिला महराजगंज को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। इसके अलावा कुशीनगर जिले के खड्डा निवासी गोविंद पटेल पुत्र मुकुंद पटेल और अंकित पांडेय पुत्र सुनील पांडेय को गिरफ्तार किया गया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


