
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे।
दिमाग़ी रूप से विक्षिप्त युवती घर से गायब, माँ ने थाने में दी तहरीर कसया, कुशीनगर
थाना क्षेत्र कसया अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.18श्यामा प्रसाद मुख़र्जी नगर निवासी महिला सागीरा खातून पत्नी महमूद शाह ने अपनी पुत्री के गायब होने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही की मांग की है l उक्त तहरीर में गायब पुत्री की माँ सागीरा ने कही है कि 24मार्च 2023 को दोपहर 12बजे मेरी पुत्री हुस्न बानो, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहता है, जिसका दवा -इलाज चल रहा था, कि अचानक कहीं चली गयी l हित, नात रिस्तेदारो सहित सभी जगह काफ़ी खोजबीन करने बाद भी नहीं मिली l थाने में तहरीर देकर महिला ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


