
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
थाना हाटा पुलिस द्वारा पिकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 20 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये) के साथ एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर किया गया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की विक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.03.2023 को थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा सुकरौली पुल एनएच 28 के पास से एक अदद महिन्द्रा पिकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 20 पेटी हरियाणा निर्मित मैकडावल नं0 1 शराब कुल 960 शीशी (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये) बरामदगी की गयी तथा मौके से एक शराब तस्कर सुनील पुत्र दयानन्द सा0 मांडोठी थाना मंदोती जिला झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 193/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम गिरफ्तार अभियुक्त –सुनील पुत्र दयानन्द सा0 मांडोठी थाना मंदोती जिला झज्जर हरियाणा
बरामदगी का विवरणः-
1-20 पेटी हरियाणा निर्मित मैकडावल नं0 01 कुल 960 शीशी प्रति 180 एमएल (शराब की कीमत लगभग 2,26,560/- रु0)
2- एक अदद महिन्द्रा पिकप संख्या DL1LAJ5663 (वाहन कीमत लगभग 10 लाख रुपये)गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1-प्र0नि0 निर्भय कुमार थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
2-निरीक्षक शेषनाथ यादव पुलिस लाईन कुशीनगर
3-उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
4-का0 अजीत यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
5-का0 रमेश यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
6-का0 देवेन्द्र कुमार पुलिस लाईन कुशीनगर
7-का0 प्रदीप कुमार पुलिस लाईन कुशीनगर
8-का0 नन्दकिशोर पुलिस लाईन कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


