उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

जर्जर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर विकास के मार्ग को भी प्रशस्त किया प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप

शाहजहांपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज विकास भवन सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संपदा व संसाधन संपन्न होने के बावजूद उ०प्र० लम्बे समय तक अदूरदर्शी नेतृत्व के कारण अव्यवस्था एवं अराजकता का शिकार रहा है। मंत्री ने कहा कि शासन-प्रशासन में माफिया, अराजक और भ्रष्ट तत्वों का बोलबाला होने के कारण किसान, युवा, उद्यमी सहित समाज का हर वर्ग परेशान था। प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर थी।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व जनादेश के फलस्वरूप देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की सेवा के लिए योगी आदित्यनाथ पर भरोसा किया है। उन्होंने प्रदेश में न केवल कानून का राज एवं अमन-चैन कायम किया बल्कि जर्जर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर विकास के मार्ग को भी प्रशस्त किया।शाहजहांपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अब तक के अपने सबसे बड़े 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रूपये के बजट के साथ ‘वन ट्रिलियन डालर ‘इकोनॉमी’ बनने की ओर अग्रसर है। अब उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू व पिछड़े राज्य की नहीं बल्कि अग्रणी राज्य के रूप में हो रही है। देश-दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश अपने बेहतर इन्फास्ट्रक्चर, पारदर्शी नीतियों और अपार सहूलियतों की वजह से आकर्षित कर रहा है। औद्योगिक घराने यहाँ अपने निवेश को सुरक्षित मानकर उत्साहपूर्वक निवेश कर रहे हैं। 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित यू०पी० ग्लोबल इन्स्टर्स समिट की अपार सफलता मिली है। इस समिट में देश-दुनिया के 25 हजार निवेशकों ने प्रतिभाग किया। समिट के दौरान लगभग 35 लाख करोड़ रूपये के 20,652 एम.ओ. यू. हस्ताक्षरित हुए। इससे प्रदेश में 1 करोड़ 41 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार सृजित होंगे। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ कि निवेशक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि प्रदेश के सभी जनपदों में निवेश कर रहे है

विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button