
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जिले में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पति ने भी पेड़ से लटककर जान दे दी। पत्नी का शव घर में पड़ा मिला जबकि पति का शव गाँव के बाहर खेत में एक पेड़ पर लटका मिला।
बताया जा रहा है कि देहात थाना क्षेत्र के बलुआ गाँव के रहने वाले हनीफ 52 वर्ष का अपनी पत्नी जुबेदा 50 से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। इस दौरान गुस्से में आए हनीफ ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने गाँव के बाहर एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव घर में पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को मृतक की बेटी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जाँच कराई जा रही है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


