संदिग्घ परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने मृतका के पति और सास पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद के गौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक नवविवाहिता की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने मृतका के पति और सास पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा अन्तर्गत पकड़ी पटोहा निवासी सुरेश की बहन रीता देवी का विवाह बीते मई माह में कोडारी गाँव निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुआ था। मृतका रीता देवी के भाई सुरेश कुमार का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन रीता देवी को उसका पति प्रदीप कुमार और उसकी सास दहेज की मांग को लेकर पीटते थे। कल भी दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उसके शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था तभी उसे सूचना मिली। सूचना मिलने पर उसने पुलिस को जानकारी दी। उसकी बहन 3 माह की गर्भवती भी थी। पुलिस को जानकारी मिलने पर गौरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जाँच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


