उत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending

राजकीय इंटर कॉलेज टिकैतगंज में शुक्रवार को दोपहर दो बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचकर जन चौपाल बैठक में भाग लिया

निद्दूरा बाराबंकी विकास खंड निन्दूरा के ग्राम पंचायत बसारा के राजकीय इंटर कॉलेज टिकैतगंज में शुक्रवार को दोपहर दो बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचकर जन चौपाल बैठक में भाग लिया । भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया साथ में दरियाबाद विधायक व खाद्य मंत्री सतीश शर्मा, कुर्सी विधानसभा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया । दोपहर दो बजे राजकीय इंटर कॉलेज पहुँचकर डिप्टी सीएम ने ग्राम चौपाल में भाग लेते हुए सरकार द्वारा केन्द्र व राज्य की जारी योजनाओं को सीधे लाभार्थी तक पहुंचने को सराहा उन्होंने बताया कि विकास के बल बुते ही भाजपा सरकार सत्ता में दोबारा आई , उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन तालाब ,चारागाह एवं चक मार्ग पर अतिक्रमण वाली जगहों को कब्जेदारों से तत्काल हटवाया जाए , दो दिन पूर्व हुए ओलावृष्टि से हुई क्षति को विभाग तत्काल संज्ञान में ले और पीड़ित किसानों की मदद कर उन्हें मुवावजा दिलवाए। अंत में बताया कि स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट पन्द्रह करोड़ पचासी लाख पचास हजार रुपए की चेक प्रदान किया जिससे मात्र सक्ती को शसक्त किया जा सके अपने बजट में उन्होंने एक साल के अंदर दो बार होली व दीपावली को निशुल्क सिलेंडर प्रदान करने को कहा । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम सभा के प्रधान मनीष जयसवाल मुकेश सचिन कुमार राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम सिंह रमाकांत बाजपेई प्रधान संघ अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ उदय राज सिंह डीएम सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट आशीष कुमार ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button