बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों पर प्रदेश भर में भाकियू (अजगर) ने जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,

24/3/2023
इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद
पत्रकार मोनू सिंह
_______________________________________
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों पर प्रदेश भर में भाकियू (अजगर) ने जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने कहा क्षतिपूर्ति/मुआवजा जल्द नहीं दिया गया तो खराब फसलों को प्रदेशभर के कलेक्ट्रेटों में फेंक कर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
______________________________________
भारतीय किसान यूनियन (अजगर)ने शुक्रवार को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने जिला गाजियाबाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जनपद गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को पहुंचें भारी नुकसान व किसान मजदूर के बारिश से गिरे घरों का त्वरित गति से सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति/मुआवजा प्रदान करने की मांग की। वहीं गाजियाबाद के अतिरिक्त बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, गौतमबुद्घनगर, इटावा, मेरठ, पीलीभीत, रायबरेली में भी संगठन के जिलाध्यक्षों ने जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
*बैमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जल्द मुआवजा जारी करें सरकार वरना प्रदेशभर में खराब फसलों को जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा एखट्ठा-प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा*
ज्ञापन में (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने लिखा कि जनपद गाजियाबाद, बुलंदशहर, जिला अध्यक्ष बिन्नू आधा ना मेरठ प्रदेश प्रभारी व जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर गौतम बुध नगर राजेश उपाध्याय हापुड़ ठाकुर सुरेंद्र सिंह राणा मथुरा ठाकुर चंद्रपाल सिंह इटावा जिला अध्यक्ष संजय एटा ब्रजकिशोर सिंह लखीमपुर खीरी सरदार गुरविंद्र सिंह आगरा जिला अध्यक्ष एडवोकेट अमरनाथ सोलंकी हाथरस जिला अध्यक्ष विष्णु प्रधान अमरोहा जोगिंदर सिंह, मुजफ्फरनगर, कैराना,, बागपत जिला अध्यक्ष सचिन भाढ़ाना, सहारनपुर, समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण किसानों, मजदूर और गरीबों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। माननीय जी खेतों में रबी की फसल को इससे काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा जिन गरीबों के कच्चे मकान थे, वह भी इस बारिश में धराशाई हो गए। जिससे पैदावार पर भी असर पड़ेगा। पिछले दिनों तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के खेतों में पकी खड़ी गेहूं, सरसों, चना और अरहर आदि की फसलों से भरी खेतों में पानी भरने और ओले गिरने के कारण फसलें सड़ने की कगार पर पहुंच गई है। तेज हवा के साथ वर्षा होने से गेहूं की फसल खेतों में ही बिछ गई है जिसका काफी बुरा असर किसानों की जीविका पर पड़ेगा।
किसान, मजदूर और गरीबों के हित में भाकियू (अजगर) की निम्नलिखित बिंदुओं पर त्वरित गति से कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की कृपा करें:
1. त्वरित गति से सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन से सर्वे करवाकर, क्षतिपूर्ति/मुआवजा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाए।
2. रबी, तिलहनी-दलहनी की फसलों हेतु बैंक/किसान क्रेडिट कार्ड से लिये गए ऋण को पूर्णतः माफ किया जाए या फिर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाए।
3. एक सप्ताह में प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के तहत आच्छादित किसानों को भरपाई की जाए।
4. भारी बारिश सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं गरीब, मजदूर के लिए भी आफत बनकर आये है इसलिए प्रदेश भर में किसान, गरीब, मजदूरों के कच्चे मकान जो धराशाई हुए है उनका भी तहसील वार सर्वे करवाकर आपदा कोष से क्षतिपूर्ति की जाए।
अतः उपरोक्त गम्भीर विषय व बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए समस्त प्रभावित किसानों, मजदूरों, गरीबों को राहत पहुंचाने व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित को त्वरित गति से राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें अन्यथा भाकियू (अजगर) इन खराब हुई फसलों को कलेक्ट्रेट में जमा कर भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । साथ ही पत्र की कॉपी कृषि मंत्री को भी संगठन ने भेजा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू दिल्ली प्रदेश राकेश कसाना युवा जिला अध्यक्ष राहुल यादव संगठन मंत्री अशोक चौधरी प्रदेश सचिव सौरभ चंदेला अखिलेश कुमार हरिचरण चौधरी जिला उपाध्यक्ष सुभाष प्रजापति जिला उपाध्यक्ष विकास बिधूड़ी आशीष पाल जिला उपाध्यक्ष युवा जिला प्रभारी मेघराज पाल अश्वनी चौहान जय चौहान पिंटू पाल गोपीचंद पूजा चौधरी काजल मलिक आदि उपस्थित रहे….
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



