उ०प्र० अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा है कि अल्पसंख्यक परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।
इसके साथ ही हिन्दू-मुस्लिम त्योहारों के मद्देनजर साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जनपद के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए और उनके परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करने हेतु विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि रमजान शुरू हो गया है। इसका ध्यान रखते हुये साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बिजली व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर ईओ तुलसीपुर, बलरामपुर अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा, लेखाकार सुशील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, परियोजना अधिकारी डूडा, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, सहायक अधिशासी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


