अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

पैमाइश के लिए घूस लेने के आरोप में सदर तहसील में तैनात एक कानूनगो गिरफ्तार।

महाराजगंज/अयोध्या
जिले के सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने गुरुवार को पैमाइश के लिए घूस लेने के आरोप में सदर तहसील में तैनात एक कानूनगो को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के बिसवल गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र अर्जुन अपने गांव से सटे चकमार्ग की पैमाइश कराना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने प्रार्थना पत्र राजस्व प्रशासन को दिया था। हालांकि क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक विजय कुमार की ओर से पैमाइश में आनाकानी की जा रही थी और सुविधा शुल्क मांगा गया। मामले में पीड़ित प्रदीप ने शिकायत सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर अयोध्या के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी तो विभाग ने गोपनीय जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने पीड़ित को मांगी गई रकम आठ हजार रुपये के साथ राजस्व निरीक्षक विजय कुमार के पास भेजा। राजस्व निरीक्षक ने घूस की रकम ली तो इसी दौरान अधिष्ठान के निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजबहादुर यादव की टीम ने उनको रंगेहाथ पकड़ लिया।
जिला संवाददाता रवि शुक्ला।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button