थाना बण्डा पुलिस ने अवैध शस्त्र सहित जिलाबदर अपराधी को किया गिरफ्तार ।

श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार श्री संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी-जिलाबदर अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन/गश्त के दौरान दिनाँक 23.3.2023 को थाना बण्डा पुलिस द्वारा जिलाबदर को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 23.03.23 की शाम 17.10 बजे थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टेढा पुल बण्डा पुवायां मार्ग से जिलाबदर अपराधी मुनेन्द्र सिंह उर्फ लब्बू को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त मुनेन्द्र सिंह उर्फ लब्बू उर्फ लवप्रीत सिंह के विरूद्ध चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा स्थानीय क्षेत्र से जिलाबदर चल रहा था । अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- मुनेन्द्र सिंह उर्फ लब्बू उर्फ लवप्रीत सिंह पुत्र कुलवीर सिंह नि0मो0 रामनगर कालोनी कस्बा व थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 707/2016 धारा 379/411 भादवि, थाना बण्डा शाह0पुर,
2- मु0अ0सं0 281/18 धारा 392/411 भादवि, थाना बण्डा शाह0पुर,
3- मु0अ0सं0 284/18 धारा 307/34 भादवि, थाना बण्डा शाह0पुर,
4- मु0अ0सं0 281/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना बण्डा शाह0पुर,
5- मु0अ0सं0 239/22 धारा 323/504/506/339 भादवि, थाना बण्डा शाह0पुर,
6- मु0अ0सं0 178/2023 धारा 10 गुण्डा नि0अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बण्डा शाह0पुर,
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद नाजायज चाकू
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- श्री संदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2- उ0नि0 श्री अविनाश पुण्ढीर थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
3- का0 2319 अनुराग गौतम थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
4- का0 745 मोनू चौधरी थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर ।
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


