उत्तर प्रदेशकुशीनगरक्राइमदेशराज्य
Trending

खड्डा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के रहने वाले थे रामबदन चौहान नेबुआ नौरंगिया

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

खड्डा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के रहने वाले थे रामबदन चौहान नेबुआ नौरंगिया। दुबई से चला युवक घर नहीं पहुंच पाया। घर से करीब 30 किलोमीटर दूर हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास 21 मार्च की रात को वह घायल अवस्था में मिला। उस रात डायल 112 की पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बुधवार को उसकी मौत हो गई।
बुधवार की देर शाम उनका शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो पंचायत भवन पर शव रखकर दुबई भेजने वाले एजेंट पर पिटाई करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में खड्डा के थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी रामबदन चौहान (26) रामबदन चौहान एक जनवरी को राजगीर का काम करने दुबई गए थे। 20 मार्च को वह दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से ट्रेन से कुशीनगर के लिए रवाना हुए। खलीलाबाद तक उनकी परिजनों से बातचीत होती रही। उसके बाद उनका फोन बंद हो गया। 21 मार्च की भोर में चार बजे जिला अस्पताल कुशीनगर से उनकी पत्नी सुनैना को फोन से सूचना दी गई। बताया गया कि रामबदन को गंभीर हालत में डायल 112 की पुलिस ने भर्ती कराया है।
पति के अस्पताल में होने की सूचना पाकर उनकी पत्नी और अन्य परिजन वहां पहुंच गए। रामबदन के सिर और बदन के कई हिस्सों में चोट के निशान थे। वहां हालत नाजुक बताकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुधवार की दोपहर युवक की मौत हो गई।टूरिस्ट वीजा पर भेजे गए रामबदन
नरायनपुर गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रिका चौहान के बेटे रामबदन घर की माली हालत सुधारने के लिए विदेश गए थे। परिजनों का कहना है कि एक जनवरी को राजगीर के काम से दुबई गए थेे। एजेंट ने एक लाख रुपये लेकर पासपोर्ट और वीजा एयरपोर्ट पर दिया था। दुबई जाने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। वहां पता चला कि वह टूरिस्ट वीजा पर भेजे गए हैं। दुबई में तीन माह तक काम करने के बाद उन्हें वेतन नहीं मिला। एजेंट ने भी कोई मदद नहीं की। वह किसी तरह से रुपये का इंतजाम करके घर लौट रहे थे। परिजनों का आरोप है कि एजेंट ने उनके साथ मारपीट की है, । रामबदन चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनका पांच माह का एक बेटा है। उनकी मौत से परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गए हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button