माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक, जन आन्दोलन करने की तैयारी

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद में माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में कराए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। पूर्व मंत्री एस०पी० यादव की अगुवाई में एक सर्वदलीय बैठक पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मोहम्मद जावेद हसन के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न संस्थाओं राजनीतिक दलों व अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका परिषद की चेयरमैन इशरत जमाल तथा संचालन अहमद एडवोकेट ने किया।
सर्वदलीय बैठक में इस बात को लेकर विभिन्न वक्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई कि माँ पाटेश्वरी के नाम से स्थापित होने वाला राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में स्थापित नहीं होकर गोंडा में स्थापित किया जा रहा है। जो बलरामपुर जिले की जनता के साथ धोखा है। वक्ताओं ने कहा कि इससे पहले भी देवीपाटन मण्डल की स्थापना बलरामपुर होनी थी। लेकिन उसका मुख्यालय गोंडा बना दिया गया।
पूर्व मंत्री एस०पी० यादव ने कहा कि बलरामपुर या तुलसीपुर में माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना चाहिए। क्योंकि यह क्षेत्र देश के पिछड़े जिलों में आता है। नीति आयोग इसके विकास के लिए लगातार कोशिश भी कर रहा है। बलरामपुर में राजकीय विश्वविद्यालय बन जाने से शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। साक्षरता की दृष्टि से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक भावनाओं से ऊपर उठकर सभी लोगों को इस पर एक साथ आकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इसके लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेता जितेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हसीन खान, अरुण कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, चक्रपाणि पान्डे एडवोकेट, मनीष सोनकर एडवोकेट, पूर्व सभासद मोहम्मद सिद्दीक, अब्दुल मजीद खान एडवोकेट, लाखन सिंह, बॉबी मलिक, अखलाक अहमद, स्कूल के प्रबंधक चरणजीत सिंह, सपा के पूर्व महासचिव इकबाल जावेद, पूर्व सभासद फतेह मोहम्मद, व्यापार मण्डल के नेता प्रसाद जयसवाल, सैयद इंजीनियर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


