अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में किसानों ने किया प्रदर्शन

आज दिनांक 23 मार्च 2023 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील सहित उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों में किसानों द्वारा प्रदर्शन कर निम्नलिखित समस्याओं के तत्काल समाधान कराने की मांग की गई ॥
प्रदर्शन के अंत में महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ॥
01 :- बेमौसम अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का उत्तर प्रदेश के प्रभावित शत-प्रतिशत किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।
02 :- गेहूं क्रय केंद्रों पर समय से पर्याप्त बारदाना भिजवाया जाए एवं गेहूं बिक्री करने वाले किसानों को तत्काल भुगतान कराया जाए।
03 :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सभी पात्र किसानों को तत्काल दिलाई जाए एवं उक्त निधि में घपला करने वाले कर्मचारी / अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।
04 :- आलू किसानों को पिछले वर्ष ₹2500 कुंतल का रेट मिला था इसलिए सरकार कम से कम ₹2000 कुंतल का मूल्य पर आलू खरीदे।
05 :- सरसों की खरीद हेतु सरकारी कांटे तत्काल चालू कराए जाएं एवं कम से कम ₹7000 प्रति कुंटल का किसानों को भुगतान कराया जाए।
06 :- निरंतर गिर रहे भूगर्भ जल स्तर को बचाने के लिए प्रत्येक गांव के पानी निकास नाले की मानक के अनुरूप सफाई कराकर तालाबों की समतल भूमि से कम से कम 15 फुट गहरी खुदाई कराई जाए।
07 :- प्रधानमंत्री आवास घोटाला में स्थानीय स्तर पर जांच में दोषी पाए जाने पर केवल निचले स्तर के कर्मचारियों / प्रधानों पर कार्यवाही कर दोषी जनपद स्तरीय अधिकारियों को बचाया जा रहा है पारदर्शिता के साथ जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।
08 :- मनरेगा के तहत घोटाला कर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है अधिकारी / कर्मचारी मिलकर मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे है जांच कर अतिशीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


