उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

शाहजहांपुर थाना निगोही क्षेत्र के गांव अरेली इस्माइलपुर की निवासी बुजुर्ग रामबेटी बुधवार सुबह न्याय की आस में डीएम कार्यालय पहुंची 90 साल की बुजुर्ग महिला को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं। तहसीलों और थानों में मनाये जा रहे तहसील और समाधान दिवस भी उन लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं जो गरीबी के आखिरी पायेदान पर खड़े हैं। झुकी हुई कमर और लड़खड़ाते कदमों से बुजुर्ग महिला 30 किलोमीटर दूर से न्याय की आस में डीएम आफिस पहुंची। डीएम को प्रार्थना पत्र देने आई महिला गेट पर ही बैठ गई क्यूंकि पहरेदारों ने उसे अन्दर नही घुसने दिया। जब कर्मचरियों ने बुजुर्ग महिला को वहां से हटाया तो एक महिला कांस्टेबल बुजुर्ग महिला को दिलासा देने लगी। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपना ढाई बीघा खेत वटाई पर दिया था लेकिन अब बटाईदार ने उसके खेत पर कब्जा कर लिया है।हालांकि डीएम के यहां से बुजुर्ग को कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया है।
– शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव अरेली इस्माईलपुर की निवासी 90 साल की बुजुर्ग रामबेटी बुधवार सुबह 30 किलोमीटर का सफर तय कर न्याय की आस में डीएम कार्यालय पहुंची। डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने गांव के लोगों को ही अपना ढाई बीघा खेत बटाई पर दिया था । लेकिन बटाईदार की नियत उसके खेत पर खराब हो गई और अब बटाईदार ने उसके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि जब उसने कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। महिला ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन निगोही पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही की। तब से लेकर अब तक बेबस महिला अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी फरियाद कोई सुनने को तैयार नही है। ऐसे में बुजुर्ग महिला को डीएम से काफी उम्मीदें हैं।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके तीन बेटे थे दो बेटों की मृत्यु हो चुकी है अब एक ही बेटा बचा है जो दिल्ली में मजदूरी करता है। ढाई बीघा खेत ही उसके जीने का सहारा है लेकिन बटाईदार की नियत उसके खेत पर खराब हो गई। बुजुर्ग महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि साहब किसी भी कीमत पर मेरे खेत पर कब्जा मत होने देना।
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button