पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच अनावश्यक रूप से लंबित होने पर संबंधित पर नाराज हुए आईजी बस्ती “

आज दिनांक 22.03.2023 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्र के जनपद बस्ती के कलवारी सर्किल के क्षेत्राधिकारी व थानों कलवारी ,कप्तानगंज,नगर तथा दुबौलिया के थाना प्रभारियों व कर्मचारीगण के साथ अर्दली रूम की गई। महोदय द्वारा अर्दली रूम अपराध रजिस्टर( नंबर-04), लंबित विवेचना, प्रारंभिक जांच , जांच , जेड रजिस्टर आदि का गहनता से समीक्षा की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया l जिस पर क्षेत्राधिकारी को जीडी देखने हेतु निर्देशित किया गया तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नियुक्त कर्मचारीगणों द्वारा सीसीटीएनएस के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर इन्हें सीसीटीएनएस सीखने हेतु हिदायत दी गईl समीक्षा के दौरान आइजीआरएस की स्थिति काफी खराब मिली गुणात्मक सुधार हेतु निर्देशित किया गयाl लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु संबंधित विवेचको को शीघ्र से शीघ्र विवेचना निस्तारण करने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को हिदायत दिए व प्रारंभिक जांच व सामान्य जांच को अति शीघ्र गुणात्मक निस्तारण करने हेतु क्षेत्राधिकारी कलवारी को निर्देशित किया गया l चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी कार्यालय से ही एक कर्मचारी द्वारा न्यायालय में दाखिल किया जाएगा तथा इसका इंद्राज प्रत्येक दशा में जीडी में अंकित किया जाएगा तथा दाखिला होने या ना होने की स्थिति में तस्करा जीडी में अवश्य अंकित किया जाएगा एवं दाखिले के संबंध में होने वाली कठिनाइयों को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मॉनिटरिंग सेल की मीटिंग में रखी जाएगी lसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश ताकि ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस व मीडिया के लोग सीधे तौर पर पुलिस से जुड़े । भूमि विवाद मामलों में पुलिस सीधे किसी भी दशा में हस्तक्षेप न करें ।पब्लिक अप्रूवल सिस्टम(PAS) में रेटिंग खराब होने पर सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को रेटिंग ठीक करने का महोदय ने निर्देश दिया lपासपोर्ट जांच में भी स्थिति संतोषजनक ना होने पर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गयाl
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


