सतना – बड़ी खबर सतना के अमरपाटन में कट्टे की नोंक पर शराब दुकान के कर्मचारियों से लूट की खबर🔥

सतना – बड़ी खबर सतना के अमरपाटन में कट्टे की नोंक पर शराब दुकान के कर्मचारियों से लूट की खबर
इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
अमरपाटन में कट्टे की नोंक पर शराब दुकान के कर्मचारियों से लूट की खबर वाहन चालक के साथ भी की गई मारपीट , वाहन चालक की हालत गंभीर, उपचार के लिये लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन,
अमरपाटन के ग्राम खरवाही का है मामला, लाखो की लूट की बात आ रही सामने, पूछताछ जारी, 4 किलोमीटर तक आरोपियों ने किया वाहन का पीछा, ग्राम खरवाही के पास पलटी गाड़ी, मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस।
शराब ठेकेदार की कार का पीछा कर रहे लोगों से बचने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलटी , ग्राम खरवाहि गडरिया टोला की घटना , कार सवार एक युवक हुआ गंभीर घायल , ईलाज के लिये लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन , युवक का ईलाज जारी , शराब दुकान मैनेजर की माने कुछ बदमाशों द्वारा लूटने के लिए पीछा किया रहा था तभी हुआ हादसा जांच में जुटी पुलिस।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



