उत्तर प्रदेशकुशीनगर
Trending

नयी दिशा द्वारा विश्व वानिकी दिवस पर हुआ पौधरोपण

वन सुरक्षित तो हमारा स्वास्थ्य भी सुरक्षित : अखिलेश दुबे

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे

कुशीनगर । विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के प्राथमिक विद्यालय भरटोली, पकवाइनार में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों व लोगों को वनों के महत्व से अवगत कराते हुये पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय वन अधिकारी अखिलेश दुबे ने कहा कि हमारे जीवन में वनों का बहुत महत्व है क्योंकि हम अपने दैनिक जीवन में जिन चीजों को प्रयोग में लाते हैं उनका श्रोत कहीं न कहीं वन और वनस्पतियां ही हैं। इसीलिये इस वर्ष विश्व वानिकी दिवस की थीम भी वन और स्वास्थ्य निर्धारित किया गया है। वन सुरक्षित रहेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। क्योंकि शुद्ध जल, हवा, वैश्विक तपन से मुक्ति ये सब वनों से ही सम्भव है।
नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि प्रति वर्ष दुनिया में 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस का आयोजन लोगों को वनों के महत्व से अवगत कराने के लिए होता है जिससे लोग जागरूक हों और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। हम सब वन के महत्व को भुलाते जा रहे और परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय असंतुलन का सामना करना पड़ रहा।
उपस्थित लोगों का स्वागत व आभार प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर अमर प्रकाश पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह, बेबी, कांति देवी, बुधिया देवी, विद्यावती देवी, सुप्रिया, महंथ इत्यादि उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button