गौराघाट के लाल बाबा गंभीर बीमारी से पीड़ित होने से हुई मृत्यु,

तारुन अयोध्या
तारुन क्षेत्र के अंतर्गत गौराघाट पुलिस चौकी के समीप गौराघाट बाजार में ही लगभग 27 वर्षों से निवास कर रहे, लाल बाबा के नाम से जाने जाने वाले वह आधार कार्ड पर नाम राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र बताया जाता है। जोकि इनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने की वजह से आसपास के लोगों ने इनको 14-03-2023 12pm को मंडलीय हॉस्पिटल अयोध्या में भर्ती करवाया। जहां पर बताया गया की बॉडी में पैरालिसिस होने की वजह से इनकी जीभ कट गई है जिससे अब वह बोल नहीं सकते, और ना ही वह अपना पता वह अपने परिवार का बता पा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने अपने जीवन काल में गौरा घाट चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के तौर पर दुकान काफी लंबे अरसे से चला रहे हैं जो सूबेदार सिंह के मकान में रहते थे जो निवासी मंगापुर के थे।जोकि क्षेत्र के मरीज हुआ भूत प्रेत बाधाओं से निजात दिलाने के लिए लोगों का उपचार भी किया करते थे और यही नहीं इनको हिंदी इंग्लिश का बखूबी जानकारी भी है। जो कि व डॉक्टर हुआ तांत्रिक बाबा के रूप में भी काफी अच्छे से कार्य करते थे, लोगों का मानना है की दवा और दुआ उनका दोनों असर करता था। जो बाबा के ठीक बगल एक होटल है जो श्याम लाल निषाद का है जहां पर यह हक है या रोटी बनवाया करते थे और इनके देख रेख हरी राम निषाद बुक डिपो करते थे परंतु लाख कोशिशों के बाद उन्होंने अपना पता किसी को नहीं बताया था यदि कोई बहुत कोशिश करता था उनके करीबी होने का यह जानने के लिए तो वह डांट फटकार दिया करते थे, और यह मामला आज तक अज्ञात ही रहा जी यह कहां के हैं और कौन हैं पिछले 27 सालों से यहां पर रह रहे हैं। जिनको आज तक इनके परिवार वाले या अन्य कोई मित्र हमसे मिलने तक नहीं आए और ना ही उनको जानकारी है, जो कि आज सुबह 22/03/2023 हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभी तक इनके घर वालों का कोई अता पता नहीं चल पाया है
प्रेस रिपोटर अतुल कुमार विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 6392736227
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


