उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

बाघ के जानलेवा हमले में बाल.बाल बचा युवकबाघ को लेकर ग्रामीणों में दहशतए सूचना के घण्टो बाद पहुंचा वन विभाग

बाघ के जानलेवा हमले में बाल.बाल बचा युवकबाघ को लेकर ग्रामीणों में दहशतए सूचना के घण्टो बाद पहुंचा वन विभाग

वन कर्मियों के प्रति ग्रामीणों में फैला आक्रोश

शाहजहांपुर खुटार। क्षेत्र में आए दिन बाघ देखने जाने की खबरे लगातार प्रकाश में आ रही है। बाघ के हमले से जानवर घायल व शिकार हो रहे है जिस पर ग्रामीण बाघ को लेकर वन कर्मियों के प्रति रोष पहले ही व्याप्त कर चुके थे। रविवार को वन क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी बबलू पुत्र राम बहादुर सुबह 10 बजे अपने खेत चांदपुर बिलहरा को खेत में काम करने गया था। वह खेत पर पहुंचा ही था कि खेत में छुपे बैठे बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया हमला करने पर उसके पैर में बाघ का पंजा लग पाया कि वह चीखने लगा चीख.पुकार की आवाज सुनकर पास पड़ोस खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े जिस पर बाघ फिर गन्ने के खेत में भाग गया। उधर घायल बबलू 25 वर्षीय की परिजनों को सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने हो.हल्ला मचाते हुए घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उधर ग्रामीणों द्वारा वन कर्मियों को सूचना दी गई घण्टो बाद वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव अपने वन कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मौके की स्थिति देखी। वन विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में रोष है।

विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button