अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नयाघाट में चौधरी चरण सिंह घाट के पास सोमवार देर रात नगर निगम की बेकाबू जेसीबी ने मामा-भांजे को कुचल दिया। इस हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इजाल दर्शननगर स्थित मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
सड़क चौड़ीकरण में तोड़फोड़ में लगी नगर निगम की जेसीबी नयाघाट स्थित चौधरी चरण सिंह घाट के पास सोमवार देर रात बेकाबू हो गई। इस दौरान कई लोग इसकी चपेट में आने से बचे, जबकि स्थानीय निवासी ऊधम दास गुप्ता (42) औन उनका भांजा विष्णु गुप्ता (22) जेसीबी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने उन्हें श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें मंडलीय अस्पताल दर्शननगर रेफर कर दिया गया।
यहां इलाज के दौरान मामा ऊधम की मौत हो गई, जबकि भांजे का इलाज चल रहा है। नयाघाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा ने बताया कि जेसीबी नगर निगम की है। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
बाइक पर सवार थे तीन लोग, हादसे में घायल
शाहगंज। पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र में सोमवार रात बाइक व टेम्पो में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। चौकी प्रभारी अनुराग पाठक ने बताया कि चौकी क्षेत्र के चंदीपुर नगाहरा गांव पड़री निवासी हृदय राम, संजय व शांति देवी तीनों एक ही बाइक से घर जा रहे थे। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। घायलों को सीएचसी मिल्कीपुर भेजा गया है। टेम्पो चालक रवि कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हाईवे पर पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली
मसौधा। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली दि लेप्रौसी मिशन अस्पताल के पास हाईवे पर पलट गई। इसमें गन्ना किसान को हल्की चोटें आई। पुलिस ने चोटिल किसान का प्राथमिक उपचार कराकर घर भेजवा दिया। घटना में आवागमन भी प्रभावित रहा। चौकी प्रभारी भदरसा ने बताया कि क्रेन की सहायता से घंटों मशक्कत कर गन्ना और ट्रैक्टर-ट्रॉली को किनारे हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


