पटरंगा (अयोध्या)। बाबा बाजार थाना क्षेत्र में बनमऊ के जंगल में सोमवार रात खून से लथपथ एक किशोर का शव मिला। उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। किशोर सुबह 10 बजे से घर से लापता था। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या कहीं अन्य की गई और शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव के ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बनमऊ गांव निवासी राममूरत साहू का बेटा सुभाष साहू (14) सोमवार सुबह घर से बाहर भैंस बांधने के लिए गया था, लेकिन काफी समय बीत गया और वह घर नहीं लौटा। परिवारीजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने गांव के बगल स्थित जंगल में जाकर खोजबीन शुरू किया तो अंदर लगभग एक किमी. दूर झाड़ियों में देर रात सुभाष का खून से लथपथ शव मिला।
इसकी सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, रुदौली सीओ आशुतोष कुमार मिश्र व बाबा बाजार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पता चला कि मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। हालांकि घटनास्थल के आसपास खून व किसी तरह के अन्य निशान नहीं है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया है।
सुभाष गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था। मृतक के पिता राममूरत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों ने तहरीर में किसी के ऊपर कोई आरोप तो नहीं लगाया है लेकिन गांव के कुछ लोगों पर शंका जाहिर की है।
इसके आधार पर पुलिस ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। उधर देर शाम एसएसपी मुनिराज जी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद हत्याकांड के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


