
निंदूरा (बाराबंकी)
शनिवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। हंगामेदार इस बैठक में करीब 15 करोड़ करोड़ की परियोजनाओं पारित की गई।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दल ने बैठक का बहिष्कार करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को ब्लाक प्रमुख रामू गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए विस्तृत योजना बनाने पर बल दिया। पंचायत सदस्यों से 2023-24 सत्र के लिए गांव में कराए जाने वाले कार्य कार्यों के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया। खंड विकास अधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गावों में पात्र लेकिन आवास से वंचित लोगों की सूची बनाकर उन्हें आवास का प्रस्ताव बनाने में पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है।
ब्लाक प्रमुख रामू गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के वाजिब प्रस्तावों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। ।
आशीष कुमार : बाराबंकी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


