LIVE TVअमेठीआस्थाउत्तर प्रदेशदेशधर्म – कर्म
Trending

नवरात्रि को लेकर संग्रामपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक

अमेठी शनिवार को उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी की अध्यक्षता में संग्रामपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मंदिर पुजारियों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश अमेठी एसडीएम द्वारा दिया गया।
मां कालिका धाम मंदिर में नवरात्रि को लेकर साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही स्वचालित शौचालय, पानी के टैंकर आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए । मंदिर समिति को परिसर में समुचित लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया। शासन की ओर से मंदिर पर अखंड रामायण पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम द्वारा मंदिर पुजारी, संभ्रांत लोगों व पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह ने कहा कि नवरात्र में मंदिर आने वाली बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद रहेगी किसी भी प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने मनचलों और अराजक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है ।

विवेक सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अमेठी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button