डीएम ने किया विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

बलरामपुर।
विद्युत कर्मियों के सांकेतिक हड़ताल के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज एवं 33/11 विद्युत उपकेंद्र उतरौला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्युत उपकेंद्र से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत लाइनों में फॉल्ट आदि अति शीघ्र सही किए जाने का निर्देश दिया। इसके लिए स्किल्ड प्राइवेट कर्मियों को लगाए जाने का निर्देश दिया। विद्युत उपकेंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाई गई है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार,अधीक्षण अभियंता विद्युत, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


